स्वर्ण जयंती स्टेडियम में पौधारोपण कर
झुंझुनू, झुंझुनूं जिले को हरा भरा बनाने की मुहिम के साथ 71 वा जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया । वन महोत्सव का आगाज स्वर्ण जयंती स्टेडियम मे पौधारोपण कर किया गया । जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ स्काउट एंड गाइड द्वारा स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर पौधारोपण किया गया साथ ही जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने कहा कि जिले को हरा-भरा बनाने की मुहिम के साथ वन महोत्सव का आगाज किया गया है । जिसके तहत जिले में अब तक करीबन 8 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं । इतने ही और लगाने का लक्ष्य रखा है और यह भी आने वाले दिनों में जल्द ही लगाए जाएंगे और जिलाकलेक्टर यूडी खान ने बताया कि जिले को हरा भरा बनाने की सरकार की मंशा है । उसी के अनुरूप जिले में वर्षा काल के दौरान पौधा रोपण किया जा रहा है जो फलदार फूलदार और छायादार पौधे हैं । जिससे आने वाले समय में जिले में पोलूशन में भी कमी आ सकेगी और जिला हरा-भरा होने के साथ यहां की खाली पड़ी बंजर भूमि भी हरी भरी नजर आने लग जाएगी । इसी उद्देश्य को लेकर जिले में इस बार इतनी बड़ी संख्या में पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है ।