चुरूताजा खबर

जिले में 13 लाख लोगों को पिलाई गई होम्योपैथी दवा

कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक की प्रेरणा से एवं जिला नोडल अधिकारी (होम्योपैथी) डॉ. नवीन बेनीवाल के निर्देशन में राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के जिला मंत्री वेदपाल मालिक के नेतृत्व में जिले के 13 लाख लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु ‘‘आर्सेनिक एल्ब 30’’ दवा वितरित कर रिकॉर्ड कायम किया गया है। संगठन के जिलाध्यक्ष विजय पोटलिया ने कहा कि शिक्षक टीम द्वारा जिले में प्रत्येक व्यक्ति को आर्सेनिक एल्ब 30 दवा वितरित की गई है। जिले में प्रत्येक गांव व ढाणी में शिक्षक टीम पहुंचकर शत-प्रतिशत ग्रामीणों को यह होम्योपैथी दवा पिलाई गई।
कोरोना योद्धाओं का सम्मान – शिक्षक संघ द्वारा कोरोना जागरुकता अभियान के तहत जिले में श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षक संजय कुमार वर्मा व सुरेन्द्र सारण (सरदारशहर), सुमेर सिंह सिहाग (तारानगर) एवं संजय कुमार खीचड़ (राजगढ), डॉ. लक्ष्मी (होम्योपैथी), डॉ. सुदेश (चूरू), कम्पाउडर कैलाश चन्द्र शर्मा (मालासी), रामावतार सैनी (चूरू) को सम्मानित किया गया। समारोह में जिला नोडल अधिकारी डॉ. नवीन बेनीवाल व संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष भंवरलाल कस्वां ने कहा कि जिले में लोगों को होम्योपैथी दवा का वितरण कर शिक्षक संघ ने सराहनीय कार्य किया है।

Related Articles

Back to top button