जिले में अब तक कोरोना पॉजीटिव 725 हुई
अब तक 683 हुए स्वस्थ
सीकर, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है। चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस के नियंत्रण व रोकथाम संबंधी कार्य मुश्तैदी के साथ किए जा रहे हैं। सीकर जिले में शुक्रवार को चार नए कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए है। वहीं 7 जने स्वस्थ हुए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 725 कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। इनमें से 683 स्वथ हो चुके है। वहीं 34 उपचााराधीन हैं। जिले में शुक्रवार को सीकर शहर में दो, पिपराली व दांता ब्लॉक में एक-एक कोरोना वायरस पॉजीटिव रोगी पाया गया है। इनमें एक प्रवासी हैं, जो दूसरे राज्य से आया है। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि सीकर शहर के वार्ड 50 राधाकिशनुपरा क्षेत्र में 70 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजीटिव पाया गया है, जो बुखार से पीडित है। वहीं वार्ड 26 में 34 वर्षीय महिला भी पॉजीटिव पाई गई है। पिपराली क्षेत्र के पलसाना गांव में उत्तरप्रदेश से आया 26 वर्षीय युवक तथा दांता ब्लॉक के उदयपुरा गांव में 34 वर्षीय युवक कोरोना वायरस पॉजीटिव पाया गया है। यह युवक एकेडी पीडित हैं और इलाज के लिए जयपुर गया था। वहां पर उसका सैम्पल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजीटिव आई है। उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
-शुक्रवार को लिए 861 सैम्पल
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशन में चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण संबंधी कार्य तत्परता से किए जा रह है। इसके तहत अब तक 47 हजार 189 सैम्पल लएि जा चुके है। वहीं 45 हजार 108 सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आई है। वहीं 1108 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को जिलेभर से 861 सैम्पल लिए गए। दांता क्षेत्र से 166, फतेहपुर ब्लॉक से 87, खण्डेला क्षेत्र से 74, कूदन से 69, लक्ष्मणगढ क्षेत्र से 33, नीमकाथाना से 74, पपिराली क्षेत्र से 31, श्रीमाधोपुर क्षेत्र से 207, सीकर शहर से 120 सैम्पल लिए गए हैं। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में बनाए गए डेडिकेटेड कोविड सेंटर से तीन तथा एसएमएस अस्पताल से चार को डिस्चार्ज किया गया है।