चिकित्साताजा खबरसीकर

जिले में चार नए कोरोना वायारस पॉजीटिव, 17 हुए डिस्चार्ज

जिले में अब तक कोरोना पॉजीटिव 710 हुई

अब तक 644 हुए स्वस्थ

सीकर, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग अभी जा रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस के नियंत्रण व रोकथाम संबंधी कार्य मुश्तैदी के साथ किए जा रहे हैं। सीकर जिले में मंगलवार को चार नए कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए है। वहीं 17 जने स्वस्थ हुए है। उनको सांवली के डेडिकेटेड कोविड सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 710 कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। इनमें से 644 स्वथ हो चुके है। वहीं 59 उपचाराधीन हैं। जिले में मंगलवार को सीकर शहर में दो, फतेहपुर और नीमकाथाना ब्लॉक में एक-एक कोरोना वायरस पॉजीटिव रोगी पाया गया है। इनमें दो प्रवासी हैं, जो दूसरे राज्यों से आए है। उन्होंने बताया कि सीकर शहर के वार्ड 34 में रवीन्द्र बाल निकेतन स्कूल पास 41 वर्षीय दुकानदार तथा वार्ड 32 के मोहल्ला कुरैशियान में मधूमेह व हाईपर टेंशन से पीडित 65 वर्षीय वृद्व कोरोना वायरस पॉजीटिव पाया गया है। इसके अलावा फतेहपुर कस्बे के वार्ड 29 में गुजरात के सूरत से आया 12 वर्षीय बच्चा तथा नीमकाथाना क्षेत्र के बल्लपुरा पाटन में दिल्ली से आया 29 वर्षीय युवक कोरोना वायरस पॉजीटिव पाया गया है। यह युवक एयरपोर्ट पर विजलेंट सिक्यूरिटी वर्कर का काम करता है।

  • मंगलवार को लिए 719 सैम्पल
    जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशन में चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण संबंधी कार्य तत्परता से किए जा रह है। इसके तहत अब तक 44 हजार 726 सैम्पल लिए जा चुके है। वहीं 43 हजार 50 सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आई है। वहीं 719 सैम्पल प्रक्रियाधिन हैं सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि मंगलवार को जिलेभर से 719 सैम्पल लिए गए। उन्होंने बताया कि दांता क्षेत्र से 85, फतेहपुर ब्लॉक से 71, खण्डेला क्षेत्र से 62, कूदन से 90, लक्ष्मणगढ क्षेत्र से 133, नीमकाथाना से 100, पिपराली क्षेत्र से 66, श्रीमाधोपुर क्षेत्र से 67, सीकर शहर से 45 सैम्पल लिए गए हैं। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने बताया कि मंगलवार को सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में बनाए गए डेडिकेटेड कोविड सेंटर से 17 जनों को डिस्चार्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button