ताजा खबरसीकर

जिले में हो घूंघट मुक्त मतदान – जिला कलेक्टर

महिला अधिकारिता सीकर एवं जिला प्रशासन सीकर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत

सीकर, मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में राज्य को घूंघट मुक्त करने के लिए जिले में महिला अधिकारिता सीकर एवं जिला प्रशासन सीकर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यज्ञ मित्र सिंहदेव ने पंचायती राज चुनाव 2020 के मद्देनजर सभी चुनाव कार्मिकों एवं ग्रामवासियों से अपील की है कि जन प्रतिनिधियों को चुनने के लिए महिलाएं जब मतदान करने आएं तो महिलाओं को घूंघट मुक्त मतदान के लिए प्रेरित करते हुए यह संदेश दें कि महिलाएं बिना घूंघट के संम्पूर्ण जागरूकता के साथ अपने आत्मविश्विास से परिपूर्ण होकर अपने माताधिकार का प्रयोग करें। महिलाएं घूंघट मूक्त मतदान कर समाज के लिए एक उदाहरण पेश करें कि महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक है और पुरूष भी घूंघट प्रथा के उन्मूलन में उनके साथ है। जिले में महिला अधिकारिता विभाग एवं जिला प्रशासन सीकर द्वारा घूंघट मुक्त राजस्थान अभियान के तहत पोस्टर्स व बैनर्स द्वारा जन जागरूकता एवं प्रचार- प्रसार किया जा रहा है। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की जाने वाली रात्रि चौपालों में भी विभाग द्वारा बैनर्स व पोस्टर्स के माध्यम से सदियों से चली आ रही घूंघट प्रथा को समाप्त करने के लिए जन साधारण को जागरूक बनाना अभियान का उद्देश्य है जिससे महिलाएं घूंघट मुक्त होकर आत्मविश्वासी एवं शिक्षित होकर देश के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा सके। जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रति सप्ताह ग्राम साथिनों द्वारा आयोजित की जाने वाली जाजम बैठकों में भी पोस्टर एवं बैनर्स के माध्यम से घूंघट प्रथा उन्मूलन के प्रति महिलाओं एवं पुरूषों को जागरूक एवं अभियान का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिले के समस्त विद्याालयों की बाल सभाओं में भी घूंघट प्रथा उन्मूलन के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक किये जाने के प्रयास जारी है। जिले के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों, प्रचेताओं एवं ग्राम साथिनों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के लिए विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है एवं साथ ही सामाजिक हितधारकों एवं स्वयंसेवी संगठनों से भी यह अपील की गई है कि वे कार्य में अधिकाधिक सहयोग कर महिला सशक्तिकरण के इस प्रयास में अपना सक्रिय योगदान दें।

Related Articles

Back to top button