जिला कलक्टर संदेश नायक ने अधिकारियों से कहा
चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने अधिकारियों से कहा है कि वे राज्य सरकार के जन घोषणा पत्र एवं बजट घोषणाओं की जिले में सफल क्रियान्विति के लिए सार्थक प्रयास करें ताकि आमजन को अधिकाधिक लाभान्वित किया जा सके। जिला कलक्टर शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी सप्ताह शासन सचिवाल में प्रस्तावित कलक्टर्स-एसपी कॉन्फ्रेंस की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने विभागवार अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की प्रगति, जन घोषणा पत्र एवं बजट घोषणाओं की क्रियान्विति व क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि आगामी 5 वर्षों के दृष्टिगत जिले में विकास एवं फ्लेगशिप योजनाओं का बेहत्तर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। बैठक में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृति योजना व पालनहार योजना, चिकित्सा विभाग की जन घोषणा अनुसार राजगढ व सरदारशहर में ट्रोमा सेन्टर के भवन निर्माण, कॉलेज शिक्षा के तहत चूरू, तारानगर व राजगढ में गल्र्स कॉलेज के भवन निर्माण व खेल मैदान, आपणी योजना के तहत 3 हजार आबादी वाले गांवों में घर-घर पेयजल कनेक्शन देने, सहकारी बैंक द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति, विधुत विभाग की जन घोषणा के तहत तीन 132केवी जीएसएस विधुत सब स्टेशन का निर्माण व सौभाग्य योजनान्तर्गत 5 हजार विधुत कनेक्शन, पशुपालन विभाग द्वारा मोबाईल वेटनरी शुरू करने, रतनगढ व सुजानगढ में केजीबी छात्रावास निर्माण, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा गौरव पथ का निर्माण, उधोग विभाग की जन घोषणा अनुसार बंजर भूमि पर औधोगिक विकास एवं चूरू, सरदारशहर व सुजानगढ में नये औधोगिक क्षेत्र का विकास सहित अन्य विकास योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं पर विस्तृत विचार – विमर्श किया गया। जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आगामी तीन दिवस में जन घोषणा पत्र व बजट घोषणाओं के अनुसार विभागीय कार्य योजना के प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया, कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नरेन्द्र चौधरी सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।