झुंझुनूताजा खबर

जिलेभर के स्वास्थ्य केंद्रों पर 989 गर्भवती महिलाओं व 2805 बच्चों का हुआ टीकाकरण

सोशल डिस्टेंसिंग व गाइडलाइन पालना के साथ हुआ टीकाकरण

झुंझुनूं, जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों पर आज गुरूवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं व बच्चों में टीकाकरण किया गया। गुरुवार को मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषाहार दिवस (एमसीएचएन डे) के रूप में मनाया जाता हैं। इस गुरुवार को एमसीएचएन दिवस पर गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. छोटेलाल ने बताया कि एमसीएचएन डे पर जिले के सभी चिकित्सा संस्थान मे गर्भवती महिलाओ व बच्चो को जीवनरक्षक टीके लगाए गए। जिला और ब्लॉक स्तर से सुपरविजन के लिए अधिकारियों को भेजा गया। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल स्वयं जिला मुख्यालय के बसन्त बिहार स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एमसीएचएन चैक करने पहुंचे। वहां टीकाकरण में जुटे कर्मियों का हौसला बढ़ाया। आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीकाकरण सेवा सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं अभिभावक अपने बच्चों को समय पर टीके लगवाये। साथ ही गर्भवती महिलाए भी अपना टीकाकरण समयबद्ध तरीके से नजदीकी अस्पताल में लगवाये। उन्होंने बताया कि जिले में गुरुवार को 313 सत्र आयोजित किए गए जिसमें 2805 बच्चों और 989 गर्भवती महिलाओं को सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए टीके लगाएं गये। एमसीएचएन और आरबीएसके के लिए आंगनवाड़ी खोलने के निर्देश कोरोना संक्रमण के खतरे की आशंका के चलते आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन अब निदेशक समकेतिक बाल विकास सेवाएं जयपुर की ओर से सभी जिलों को पत्र लिखकर आदेश दिया है कि टीकाकरण दिवस और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के कैम्प के दिन आंगनवाड़ी केंद्रों को आवश्यक रूप से खोले जाए। साथ ही सोशल डिस्टेसिंग की पालना सुनिश्चित की जाये।

Related Articles

Back to top button