चुरू

जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रही है राज्य सरकार

उपनेता राठौड़ ने लगाया आरओबी के निर्माण में ढिलाई का आरोप

चूरू, राज्य सरकार की वर्ष 2018-19 में बजट घोषणा के तहत चूरू शहर में अग्रसेन नगर के लिए रेलवे ओवरब्रिज की घोषणा अभी तक मूर्त रूप नहीं ले पाई है। ऐसे में अग्रसेन नगरवासियों को फाटक बंद रहने की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। वर्तमान सरकार की ढिलाई के चलते क्षेत्र के लोगों को फिलहाल दूर तक राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। इस मामले को लेकर नौ जुलाई को विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सत्र के दौरान अतारंकित प्रश्न कर इसकी प्रगति की जानकारी मांगी थी। राठौड़ ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि केवल प्रक्रियाधीन है कि जानकारी देकर राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारियों पल्ला झाड़ रही है। जबकि क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या का समाधान शीघ्र कर दिया जाना चाहिए था। उन्होंने विधानसभा में किए सवाल के बारे में सचिव अक्षय जैन की ओर से दिए गए जवाब पर असंतोष जताया है। सचिव ने राठौड़ के प्रश्न के जवाब में स्पष्ट लिखा है कि आरओबी की स्वीकृति 26 अप्रैल 2018 में की गई थी। इस आरओबी के निर्माण पर 50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हुए है। जीएडी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता केे अनुसार कार्य किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button