ताजा खबरशिक्षासीकर

जीवन में अच्छा करने के लिए लक्ष्य जरुरी – सुभाष मील

वार्षिकोत्सव में प्रतिभाओं को किया सम्मानित

रींगस(अरविन्द कुमार) कस्बे के वार्ड 24 के संतोषी माता मंदिर के पास स्थित ज्योति पब्लिक शिक्षण संस्थान में आज सोमवार को वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्था के संरक्षक प्रभातीलाल कुमावत ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एडवोकेट सुभाष मील थे। विशिष्ट अतिथि मालीराम निठारवाल, व्याख्याता राजेंद्र प्रसाद कुमा़वत व शिशराम घोसल्या थे। संस्था के डायरेक्टर महावीर प्रसाद कुमावत द्वारा सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि एडवोकेट सुभाष मील ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थीयों व बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को सम्मानित करते हुए संबोधित किया कि जीवन में अच्छा करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना जरुरी है और आगामी समय प्रतिस्पर्धा का समय है जिसमें पहचान कायम करने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। विद्यालय की छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार ने किया। इस अवसर पर पीटीआई कैलाश चंद यादव, राजेश शर्मा, मेगा कुमावत, किरण, भास्कर चौहान, नरेंद्र गढवाल, दिलीप, लक्ष्मण, मक्खन योगी, चेतन मेहता आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button