झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

जेजेटी के प्रो प्रेसिडेंट देवेंद्र सिंह ढुल वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के मुख्य तकनीकी अधिकारी नियुक्त

भारत सरकार के खेल मंत्रालय दिल्ली द्वारा दी गई नियुक्ति

झुंझुनू, श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिंबरेवाला विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल को वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के मुख्य तकनीकी अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति उन्हें भारत सरकार के खेल मंत्रालय के माध्यम से अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय संघ के द्वारा दी गई है। अब डॉ ढुल चीन द्वारा आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय दल का तकनीकी अधिकारी के रूप में नेतृत्व करेंगे। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 28 जुलाई से 8 अगस्त के मध्य चीन के बीजिंग शहर में आयोजित किया जा रहा है। इस भारतीय दल में विभिन्न खेल स्पर्धाओं के 350 खिलाड़ी भारत देश का प्रतिनिधित्व कर इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे यह जिम्मेदारी डॉ ढुल को लगातार तीसरी बार दी गई है इससे पहले वर्ष 2017 ताइपे व 2019 में इटली मैं नैपोलस मे यह जिम्मेदारी निभा चुके हैं इटली में पहली बार भारतीय दल ने 2 पदक हासिल किए थे इस नियुक्ति को लेकर जेजेटी परिवार में खुशी का माहौल है जेजेटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबडेवाला सहित सभी ने बधाइयां दी और डॉ ढुल का आज जेजेटी में माल्यार्पण कर व पुष्पगुच्छ देकर इंजीनियर बी के टीबड़ेवाला रजिस्ट्रार डॉ मधु गुप्ता ने स्वागत किया डॉ ढुल इस उपलब्धि के लिए अपने उत्कृष्ट खिलाड़ियों माता-पिता एवं विशेष रूप से जेजेटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टी बड़ेवाला को श्रेय देते हैं इस अवसर पर डॉ अजीत कस्वा डॉ सुरेंद्र कुमार डॉ रामदर्शन फोगाट डॉ अनिल कड़वासरा पीआरओ रामनिवास सोनी डॉ नीतू सिंह डॉ नाजिया हुसैन डॉ इकराम कुरैशी सहित विश्वविद्यालय स्टाफ मौजूद था।

Related Articles

Back to top button