खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

जेजेटी ताईकमांडो पुमसे टीम ने किया तकनीक का प्रदर्शन

प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरण होगा

झुंझुनू, जिले के चुड़ैला में स्थित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में आठवे दिन साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप मे मुख्य अतिथि हिमांशु सैनी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी थे विशिष्ट अतिथि अभिषेक चौपदार प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र थे कार्यक्रम के दौरान जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह एवं ताइक्वांडो में नेशनल पदक जीत चुकी खिलाड़ी ललिता ने मौजूद खिलाड़ियों और विद्यार्थियों को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ दिलाई।

ताइक्वांडो की भारतीय टीम ने की मतदान की अपील
कार्यक्रम में ताइक्वांडो में भारत की अंतरराष्ट्रीय पुमसे टीम के खिलाड़ीयो ने अपने प्रदर्शन के दौरान “वोट फॉर डेमोक्रेसी, वोट फॉर झुंझुनू” नारे के साथ जिले वासियों से मतदान की अपील की। गौरतलब है कि ताइक्वांडो टीम में शामिल अरुणाचल के खिलाड़ी अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेजेटी के प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने की अतिथियों का सम्मान रजिस्ट्रार डॉ.अजीत कासवान डा.अमन गुप्ता ने स्मृति चिन्ह व दुपट्टा ओढाकर किया प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को प्रातः 10:30 बजे होगा जिसमें अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार बांटे जाएंगे
निदेशक डॉ.अरुण कुमार , ताई कमांडो कोच ताज मोहम्मद ,डॉ मनोज गोयल प्राचार्य फिजिकल एजुकेशन द्वारा सभी को प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी गई चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिंबरेवाला ने ताइक्वांडो खिलाड़ीयो को बधाइयां दी है इस अवसर पर प्रो प्रेसिडेंट डॉ मधु गुप्ता डॉ अनिल कड़वासरा, डॉ सतीश ढुल ताई कमांडो कोच ताज मोहम्मद , राम दर्शन फोगाट डॉ सुरेंद्र कुमार , डॉ महेश सिंह राजपूत ,कपिल जानू डॉ इकराम कुरेशी, पीआरओ रामनिवास सोनी, डॉ राहुल बुडानिया डा.संजू सांगवान ,डॉ नीतू सिंह ,डॉ नाजिया हुसैन, डॉ.अनंता शांडिल्य एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे

इस प्रकार रहे विजेताओं के परिणाम

साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो महिला वर्ग टूर्नामेंट 2023-24 के 49 किलोग्राम भारवर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कालीकट यूनिवर्सिटी की अंजीथा आर ने भारतीय विद्यापीठ, पुणे की सयाली को 2-0 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू की ललिता ने डॉक्टर वाईएसआर यूनिवर्सिटी, विजयवाडा की एल वाई भुवनेश्वरी को 2-0 से हराया। फाइनल मुकाबले में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू की ललिता ने कालीकट यूनिवर्सिटी की अंजीथा आर को 2002 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। इस तरह इस भार वर्ग में कालीकट यूनिवर्सिटी की अंजीथा आर ने सिल्वर मेडल जीता। भारतीय विद्यापीठ, पुणे की सयाली और डॉक्टर वाईएसआर यूनिवर्सिटी, विजयवाडा की एल वाई भुवनेश्वरी ने ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किए।

Related Articles

Back to top button