खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

ऑल इंडिया क्वान की डो में चैंपियन बनी जेजेटी यूनिवर्सिटी

राष्ट्रीय स्तर का युवा महोत्सव जेजेटी में करवाया जाएगा- बलजीत सिंह सेखों

यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबडेवाला व प्रेजीडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल ने खिलाडियों को दी बधाई

झुंझुंनूं, श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला विश्वविद्यालय कैंपस में आयोजित तीन दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्वान की डो चैंपियनशिप में देश की 34 यूनिवर्सिटीज के 250 प्रतिभाशाली खिलाडियों ने हिस्सा लिया था। चैंपियनशिप के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे एआईयू के संयुक्त सचिव डॉ बलजीत सिंह सेखों ने कहा कि अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ देश में एक हजार से अधिक यूनिवर्सिटीज में खेल व संस्कृति क्षेत्र में युवाओं की प्रतिभा तराशने का काम करता है। उनकी जिम्मेदारी एक अभिभावक, एक मां की भांति हो जाती है, जिसे सभी को बराबर अवसर उपलब्ध करवाने होते हैं। उन्होंने कहा श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी के बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर का उपयोग देशभर के युवाओं के लिए होना चाहिए। उन्होंने इस कडी में आगामी राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले युवा महोत्सव की मेजबानी यूनिवर्सिटी को देने की घोषणा की, ताकि राजस्थान के इलाके की समृद्ध संस्कृति का देश के हर कोने के प्रतिभाशाली युवाओं के साथ आदान-प्रदान करवाया जा सके।

यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबडेवाला ने कहा कि आज यूनिवर्सिटी शोध, शिक्षा के साथ-साथ खेल क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। राजस्थान ही नहीं, अपितु पूरे देश में जेजेटी यूनिवर्सिटी लगातार खिलाडियों के प्रोत्साहन, उनके प्रशिक्षण के साथ-साथ बेहतरीन परिणाम देख रही है। उन्होंने एआईयू संयुक्त सचिव डॉ बलजीत सिंह सेखों का सांस्कृतिक क्षेत्र में गतिविधियों के विस्तार के लिए राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी देने के लिए आभार जताया। यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल ने कहा कि देश के यूनिवर्सिटीज के खिलाडियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉ बलजीत सिंह सेखों की बदौलत बहुत अवसर मिले हैं, जिसकी बदौलत आज वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत का डंका बज रहा है और इसके लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी कार्यशैली की तारीफ कर चुके हैं।

3 दिवसीय चैंपियनशिप के परिणाम की जानकारी देते हुए चैंपियनशिप के आयोजन सचिव डॉ अरुण कुमार ने बताया कि महिला वर्ग में श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं 5 गोल्ड मैडल, 1 सिल्वर मैडल व 2 ब्रांज मैडल जीतकर पहले स्थान पर रही, जबकि महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर 3 गोल्ड मैडल, 1 सिल्वर मैडल व 2 ब्रांज मैडल जीतकर दूसरे स्थान व डॉ राममनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या ने 1 गोल्ड मैडल, 1 सिल्वर मैडल व 4 ब्रांज मैडल जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पुरूष वर्ग में श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं ने 4 गोल्ड मैडल, 1 सिल्वर मैडल व 1 ब्रांज मैडल जीतकर पहला स्थान प्राप्त करते हुए ओवरऑल जेजेटी यूनिवर्सिटी चैंपियन बनी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी वाराणसी ने 3 गोल्ड मैडल, 1 सिल्वर मैडल व 1 ब्रांज मैडल जीतकर दूसरा स्थान व कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल ने 2 गोल्ड मैडल 1 ब्रांज मैडल जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यूनिवर्सिटी के ब्रांड एम्बेसडर प्रख्यात गायक रामकेश जीवनपुर वाला, एमके मकराना व विकास कुमार ने समाज, परिवार व मां पर बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए खिलाडियों एवं देशभर की यूनिवर्सिटी से आए कोच-मैनेजर को मनोरंजन किया। यही नहीं, विशिष्ट अतिथि के तौर पर ताईवान में प्रस्तावित एशियन सीनीयर ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चयनित यूनिवर्सिटी के खिलाडी शिवांश त्यागी व अजय गिल को भी सम्मानित किया गया। पूर्व में यूनिवर्सिटी द्वारा जीते गए पुरस्कारों की गैलरी का सभी अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया गया इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अजीत कुमार, निदेशक संपदा इंजीनियर बालकृष्ण टिबडेवाला व प्रेमलता टिबडेवाला, परामर्श बोर्ड सदस्या डॉ मधु गुप्ता, खेल बोर्ड सचिव डॉ अरूण कुमार, मुख्य वित अधिकारी डॉ अमन गुप्ता, शारीरिक शिक्षा विभाग प्राचार्य डॉ मनोज गोयल, विभिन्न विभागाध्यक्ष, प्राचार्य एवं प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button