झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

जेजेटी यूनिवर्सिटी के छात्र साहिल ने नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

पुणे में आयोजित वाका इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित

झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के बीए फर्स्ट ईयर के छात्र साहिल गुर्जर ने पुणे में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड के सेक्रेटरी डॉ अरुण कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी के छात्र साहिल ने पुणे में आयोजित वाका इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए 63 किलोग्राम जूनियर पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र के किक बॉक्सर को हराते हुए यह मुकाम हासिल किया है। यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ बालकृष्ण टिबड़ेवाला ने बताया के जेजेटी यूनिवर्सिटी अपने छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ उनको हर खेल में अग्रसर रहने को महत्व देता आया है और उसी का परिणाम है कि इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में यूनिवर्सिटी के छात्र साहिल ने राजस्थान को गोल्ड दिलाया है। यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन विनोद टिबड़ेवाला ने हर्ष जताते हुए उन्हें इस सफलता पर शुभकामनाएँ दी हैं। इस मौके पर कुलसचिव डॉ मधु गुप्ता, डॉ अंजू सिंह एवं अन्य सभी स्टाफ मेंबर्स ने छात्र की सफलता पर बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button