मिजोरम के राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई ने की शिरकत
झुंझुनूं, श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय का 8वां दीक्षांत समारोह आज शुक्रवार को जेजेटी के सभागार में समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिजोरम के राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेजेटी के चेयरपर्शन डॉ. विनोद टीबड़ेवाला ने की। इस अवसर पर राज्यपाल पिल्लई को विश्वविद्यालय की ओर से डीलिट की मानद् उपाधी से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपनाई गई शिक्षा नीति के कारण हमारे देश की जी.डी.पी. मात्र 2 प्रतिशत रह गई है। जब की हमारे संयुक्त भारत का जी.डी.पी. इस्टइण्डिया कम्पनी आई तब 27 प्रतिशत थी। इस तरह से शिक्षा नीति पूर्ण रूप से देश में सफल नहीं हुई। उन्होने कहा कि अब भारत स्वतंत्र हो गया है। हमें भारतीय मूल्यो की रक्षा करनी चाहिए। उन्होने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को स्कूल स्तर से ही अच्छी शिक्षा देनी चाहिए। एक उदाहरण देते हुए पिल्लई ने कहा कि पहले हमारे यहां नालन्दा, तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालय थे जहां दुनियाभर के लोग आकर पढ़ते थे। अब की सदी में भारत की सदी में जहां भारत की शिक्षाए पुन: भली भांति अपने विश्वविद्यालयो द्वारा दी जा सकती है। उन्होने कहा कि मैं देख रहा हूॅ कि जेजेटी यूनिवर्सिटी में यह प्रयास हो रहा है। उन्होने विश्वविद्यालय से जुड़े रहने की बात भी कही और भविष्य में किसी बड़े उत्सव में देश के उपराष्ट्रपती वैंक्यानायडू को झुन्झुनूं लाने की बात भी दोहराई। उन्होने भारतीय वेशभूषा के अन्दर पगड़ी व गाउन पहनाकर डिग्री देने का स्वागत किया। उन्होने जेजेटी विश्वविद्यालय के सभी ट्रस्टीयों की सराहना की जो ग्रामीण क्षेत्र में आकर शिक्षा से वंचित लोगो को शिक्षा का प्रचार कर रहे है। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में चेयरपर्शन डॉ. विनोद टीबड़ेवाला ने कहा कि झुन्झुनूं और चूरू के बीच हजारो एकड़ खाली बंजर जमीन पड़ी है जिसमें भामाशाहो के सहयोग से नॉलेज सीटी बना दी जाये तो शेखावाटी के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में कहीं भी दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा। उन्होने कहा जेजेटी विश्वविद्यालय दुनिया में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर सैंकड़ों विद्यार्थियों को डीग्रिया प्रदान की गई। क्योंकि आज भी 25 देशो से शोधार्थी यहां से शिक्षाग्रहण कर रहे है। इस अवसर पर पूर्व उपकुलपति अविनाश मेहता, निदेशक एस.के. यादव, कुलपति बी.के. टीबडेवाला ने भी अतिथियो का परिचय कराते हुए स्वागत उद्बोधन दिया। पूर्व में मॉ सरस्वती के आगे दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। जी.बी. मोदी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत बैण्ड धुन के साथ महामहिम का स्वागत किया। वहीं एन.सी.सी. के छात्रों ने राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कार्यक्रम में वेदविद्यालय के विद्यार्थियों ने ईश्वर की स्तुति की। इस अवसर पर मुम्बई से आये राजस्थानी सेवासंघ ट्रस्टी बाबूलाल ढढ़ारिया, मनमोहन बागड़ी, हनुमानप्रसाद बगडिय़ा, राधेश्याम जसरापुरिया, आनन्द प्रकाश गुप्ता सहित विश्वविद्यालय स्टॉफ व देशभर से आये शोद्यार्थी मौजूद थे।