चुरूताजा खबरपरेशानी

जोधपुर डिस्कॉम की लापरवाही किसानों पर पड़ी भारी

किसानों को लाखों रूपए का हुआ नुकसान

रतनगढ़, जोधपुर डिस्कॉम की लापरवाही किसानों पर इस कदर भारी पड़ी की, उन्हें लाखों रूपए का नुकसान उठाना पड़ा। गनीमत यह रही कि कोई जन हानि नहीं हुई। गुरूवार सायं तहसील के गांव दाऊदसर की उतरादी रोही में कांगड़ जीएसएस का 11 हजार केवी बिजली लाइन के हाइटेंशन तार टूट गए, जिससे किसानों को लाखों रूपए का नुकसान हो गया। आग की भयावता का अनुमान इस बात से ही लगा सकते हैं कि किसान के खेत में टूट कर गिरे हाईटेंशन लाइन के तार की वजह से लगी आग ने देखते ही देखते करीब एक दर्जन खेतों को अपनी आगोश में ले लिया। करीब डेढ घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया, तो ग्रामीणों ने प्र्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा सहित प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की सूचना दी। तहसीलदार सुभाष चौधरी ने दमकल मौके पर भेजी है, लेकिन रास्ता कच्चा होने की वजह से दमकल भी नकारा साबित होकर रह गई। तेज हवा की वजह से आग तेजी से फैली तथा खेतों में खड़े मवेशी, अनाज व पशु चारा जलकर राख हो गए, वहीं दो किसानों की ढाणियां भी जल गई। सूचना मिलने पर शुक्रवार को विधायक अभिनेश महर्षि व प्रधान बांगड़वा ने बताया कि सनï् 1998-99 में लगे बिजली के पोल जर्जर हो चुके थे। वहीं विधायक महर्षि ने समस्या निराकरण नहीं होने पर धरने पर बैठने की घोषणा की तो दूसरी और इस संबंध में किसानों ने कई बार जोधपुर डिस्कॉम तथा कांगड़ जीएसएस पर इसकी शिकायत भी दर्ज करवायी थी, लेकिन अधिकारियों ने किसानों की इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया और उक्त घटना हो गई। इसीक्रम में दाऊदसर की घटना के संदर्भ में उपखंड अधिकारी आई.ए.एस. गौरव सैनी व तहसीलदार सुभाष कड़वासरा मौके पर गये और घटना व आगजनी से हुए नुकसान का निरीक्षण कर हलका पटवारी को हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट 24 घंटे में देने के निर्देश दिए तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को आदेशित किया कि भविष्य में इस तरह की घटना दुबारा नहीं हो उसके लिए आवश्यक कदम उठायें और ग्रामीण जनों के कहे अनुसार जो पोल बदलने है उन्हें प्राथमिकता से बदलकर मेरे कार्यालय में 24 घंटे में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button