लॉकडाउन व धारा-144 के तहत
चूरू, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु लॉकडाउन व धारा-144 के तहत सुजानगढ निवासी राकेश पुत्र दुलीचन्द लुहार द्वारा की गई शिकायत के अनुसार आज सोमवार को आरटीएस रामचन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में सतर्कता टीम द्वारा जांच करने एवं शिकायत झूठी पाये जाने पर शिकायतकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। शिकायतकर्ता राकेश लुहार ने 19 अप्रैल को संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई कि मेरे घर में ना तो भोजन सामग्री है ना ही राशन खरीदने के लिए पैसे है, 15 दिन से भूखा हूं। सतर्कता टीम ने जाचं में पाया कि शिकायतकर्ता के घर में भरपूर मात्रा में खाद्य सामग्री – 15 किलो आटा, एक कट्टा प्याज, आधा टिन खाद्य तेल, चाय, चीनी, दूध, फ्रीज में हरी सब्जियां, पर्याप्त ताजा रोटी व सब्जी बनी हुई थी। शिकायतकर्ता की भूख मरने की स्थिति कतई नहीं है एवं अनावश्यक प्रशासन का समय खराब करने पर सुजानगढ उपखण्ड अधिकारी व उपखण्ड मजिस्ट्रेट डॉ. रतन कुमार स्वामी ने शिकायतकर्ता को ‘‘कारण बताओ नोटिस’’ जारी कर आदेशित किया है कि वे 23 अप्रैल को प्रातः 11 बजे व्यक्तिगत रूप से उपखण्ड मजिस्ट्रेट कार्यालय, सुजानगढ में उपस्थित होकर प्रति उत्तर प्रस्तुत करें अन्यथा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एक्ट व दण्ड संहिता की धारा-188 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।