ताजा खबरसीकर

जे.पी बुनकर ने किया स्वच्छता श्रमदान

कोरोना महामारी से बचाव के उपायों की दी जानकारी

सीकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी बुनकर एवं समस्त स्टाफ जिला परिषद द्वारा आज शनिवार को प्रातः 8 बजे स्वच्छता श्रमदान किया गया, जिसमें जिला परिषद सभागार, जिला प्रमुख कार्यालय एवं सम्पूर्ण जिला परिषद परिसर की सफाई कर कार्यालय एवं परिसर को सेनिटाईजर करवाया गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी बुनकर ने उपस्थित लोगों से कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए 28 जून से 30 जून 2020 तक विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया जायेगा जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर अभियान को सफल बनावें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी बुनकर द्वारा उपस्थित सभी लोगों को कोरोना महामारी से उपाय के बारे में बताया एवं सभी को अपने घरों एवं कार्यालय में सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। श्रमदान कार्यक्रम में सुरेन्द्र कुमावत सहायक अभियंता, रामगोपाल शर्मा, बनवारी लाल मीना, हरिसिंह लाड़ला, नत्थुराम मीना, चैतराम सहायक विकास अधिकारी, हरिराम बुनकर सहायक प्रशासनिक अधिकारी, भंवर लाल गुर्जर डी.पी.सी, विनोद पंवार, ओमप्रकाश सहायक लेखाधिकारी द्वितीय, कर्ण सिंह, पुनित हल्दुनिया(नाजिर), प्रमोद कुमार मांडिया, तनेश कुमार कनिष्ठ सहायक एवं गंगाराम राजोरिया लेखाकार एसबीएम, जितेन्द्र माथुर सहायक कर्मचारी एवं अन्य स्टॉफ द्वारा स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के अन्त में भंवर लाल गुर्जर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button