चूरू, जिला मुख्यालय स्थित जिला खेल स्टेडियम में रविवार को जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा जूनियर जिला स्प्ररिच प्रतियोगिता 2023 आयोजित की गई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण रहे तथा पदम सिंह न कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष नृसिंह गौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में 14, 16, 18 व 20 आयु वर्ग के बालक -बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 60 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर तथा 5 एवं 10 किमी वॉक चाल, लम्बी कूद, ऊंची कूद त्रिकूद, गोला फेंक, भाला फेंक तथा तस्तरी फेंक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक- बालिकाएं सितम्बर माह में की राज्य स्तर पर अअयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त सचिव आकाश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर-14 में 60 मीटर में नयूम, अंडर-16 में गोला फेंक में रिंकू, लम्बी कूद में सतीन, अंडर-18 में 1500 मीटर में धर्मपाल सारण, 3000 मीटर में कविता प्रजापत, अंडर-20 में 5000 मीटर में योगेश, गोला फेंक में रिंकू कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान जिला एथलेटिक्स संघ के कार्यकर्ता अशोक जोशी, सुरेशग स्वामी, देवकीनंदन वर्मा, मो आरिफ, प्रभुदयाल बुरड़क, विजय दतरवाल, दिनेश गोदारा, योगेश तिवाड़ी,संजय पूनिया, श्रवण कुमार, राकेश नाई, विकास, उषा शर्मा, निखिल, अमित गढ़वाल, जे पी पूनिया, दीनदयाल शर्मा, कृष्ण पूनिया, भवानी सिंह, देवाशीष शर्मा आदि उपस्थित रहे।