झुंझुनू, स्थाई एवं अनवरत लोक अदालत जिला झुंझुनू द्वारा नियुक्त न्याय मित्र केके गुप्ता द्वारा आगामी राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत झुंझुनू जिले की तीन निकाय नगर परिषद झुंझुनू तथा नगरपालिका मंडावा और नवलगढ़ को अव्वल स्थान प्राप्त हो इसके लिए अति आवश्यक दिशा निर्देश निकाय के संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए गए हैं।
न्याय मित्र गुप्ता ने कहा कि आगामी 15 अगस्त के बाद किसी भी दिवस को केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के तहत कराए जाने वाले राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम तीनों निकायों का निरीक्षण कर सकती है। जिसके लिए निकाय के अधिकारियों सहित आमजन को भी तैयार रहना चाहिए क्योंकि सर्वेक्षण टीम नगर के वार्डो का भी निरीक्षण करेगी और स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए सिटीजन फीडबैक के रूप में स्वच्छता पोर्टल सहित आम जनता से भी फीडबैक लिया जाएगा।
गुप्ता ने अधिकारियों को भी सख्त निर्देश जारी किए हैं कि निकाय में 100 प्रतिशत घरों से नियमित रूप से कचरा उठना चाहिए। कचरा संग्रहण वाहन में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग जमा करने के लिए बॉक्स बने होने बहुत आवश्यक है और उस कंटेनर के पीछे बायोमेडिकल वेस्ट और गौ माता के लिए गो ग्रास का अलग डिब्बा भी लगा होना चाहिए। कचरा संग्रहण का यह कार्य भी सभी 365 दिन होना चाहिए और कचरा संग्रहण वाहन ठेकेदार द्वारा टाइम बॉउंडेशन के साथ वाहन में जीपीएस लोकेशन सिस्टम भी लगा होना आवश्यक है। कचरा संग्रहण केंद्र जहां पर कचरा डाला जा रहा है वहां भी अलग-अलग कचरे का संग्रह किया जाए तथा सूखे कचरे का सेग्रीगेशन और गीले कचरे को खड्डे में डालकर खाद बनाई जाए स्वच्छ भारत मिशन एक राष्ट्रीय मिशन है। इसे सफल बनाने के लिए हम सबको मिलकर पूरी ताकत और ऊर्जा के साथ इसके सभी मापदंडों पर खरा उतरने के लिए पूरे प्रयास करने होंगे। जिससे हमारा जनता के प्रति दायित्व एवं माननीय न्यायालय के निर्देशों की पालना हो सके। इसके साथ ही वार्ड के अंदर सप्ताह में किसी एक दिन संबंधित निकाय के सफाई शाखा प्रभारी द्वारा कमी को की उपस्थिति का प्रमाणीकरण किया जाएगा और गार्ड की साफ सफाई की व्यवस्था की रिपोर्ट की जाएगी। संबंधित निकाय के आयुक्त अथवा अधिशासी अधिकारी द्वारा भी प्रत्येक 15 दिवस में सफाई कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा।