जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अय्यूब खान के मार्फत
चूरू, आज बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चूरू एवं बाल अधिकारिता विभाग, चूरू के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से सहयोग राशि एकत्रित कर अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अय्यूब खान के मार्फत कच्ची राशन सामग्री का वितरण करवाया गया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार दड़िया, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता एवं जिला बाल संरक्षण ईकाई अरूण सिंह शेखावत उपस्थित रहे। इस दौरान किशोर न्याय बोर्ड के पास स्थित झुग्गी झोंपड़ियों एवं लुहार बस्ती में कच्ची राशन सामग्री जिसमें आटा, दाल, तेल, आलू, प्याज एवं मशाले इत्यादि के 60 पैकेट का वितरण कर इन बस्तियों में निवासरत श्रमिकों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के 60 परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई गई। इसी दौरान राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह का निरीक्षण किया गया। अध्यक्ष अय्यूब खान द्वारा निरीक्षण के दौरान कोविड-19 के तहत कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु परिसर में स्वच्छता बनाये रखने, सोशल डिस्टेंस, सेनेटराईजेशन एवं मास्क इत्यादि के संबंध में सतर्कता रखने के निर्देश प्रदान किये गये। संबंधी नियमों के पालन करने के निर्देश प्रदान किये गये। गृह में प्रवेशित बच्चो को घर जैसा माहौल दिये जाने के निर्देश भी दिये गये ताकि बच्चों के जीवन पर किसी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना नहीं रहे। इस दौरान प्रवेशित बच्चों के स्वास्थ्य, भोजन, साफ सफाई इत्यादि व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली गई तथा बच्चों के निवास पर पर्याप्त दूरी रखे जाने संबंधी निर्देश प्रदान किये गये।