क्षेत्र के लोगों से की जनता कर्फ्यू पालन की अपील
काजड़ा, आज शनिवार को ग्राम काजड़ा में मनजीत सिंह तंवर के नेतृत्व में युवाओं ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर-घर जाकर मास्क बांटे व लोगों को सैनिटाइज किया गया और कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताये। युवा टीम का नेतृत्व कर रहे मनजीत सिंह तंवर ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए क्षेत्र में दो हजार से ज्यादा मास्क निशुल्क वितरण किये जायेंगे। जरूरत पड़ने पर अन्य बचाव सामग्री भी निशुल्क वितरण की जाएगी। क्षेत्र के लोगों को कोराना वायरस से बचाने के लिए हमारी टीम हर वक्त सक्रिय रहेगी। आदर्श समाज समिति इंडिया, ग्रीन इको सेवा समिति भापर व बाबा रूड़नाथ मंडल कुम्हारों का बास के सदस्य जागरूकता अभियान के तहत लगातार क्षेत्र के लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहे हैं और घर घर जाकर कोराना वायरस से बचने के उपाय बता रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री की अपील पर लोगों को जनता कर्फ्यू का पालन करने की सलाह दे रहे हैं। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत से देशों में फैल चुका है। सरकार के प्रयासों और हम सब की जागरूकता से इस वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। कोरोना वायरस पर विजय पाने के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों और सरकार के आदेशों का पालन करना होगा। हम सब को एक दूसरे से दूर रहना होगा. कुछ समय के लिए हम सबको को घरों में आराम करना होगा। कोरोना अति संक्रामक वायरस है, इसलिए लोगों से दूरी बनाए रखना आवश्यक है। सावधानी और सतर्कता में ही बचाव है। ग्राम काजड़ा में अलग-अलग टीम बनाकर मास्क बांटने वाले समिति के सदस्य वैध जयप्रकाश स्वामी, जयपाल सिंह कुमावत, रायसिंह शेखावत, अशोक स्वामी, दिनेश खाटीवाल, सुनील राजोरिया, ओमप्रकाश भड़िया, सुनील बुडानिया, प्रताप सिंह तंवर, अशोक कुमावत, दयाराम खाटीवाल, संजय जांगिड़, कुलदीप, निखिल, रवि कुमार, दिनेश आदि अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।