चुरूताजा खबर

कला, साहित्य, संस्कृति के लिए काम कर रहा है प्रभा खेतान फाउंडेशन

दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में पत्राकारों से बातचीत दौरान

चूरू, प्रवासी उद्योगपति एवं कला-संस्कृति प्रेमी संदीप भूतोड़िया ने सुजानगढ़ में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में पत्राकारों से बातचीत करते हुए प्रभा खेतान फाउंडेशन की ओर से कला, साहित्य एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रभा खेतान फाउंडेशन की ओर से 30 शहरों में कला, साहित्य एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्कृति का संरक्षण हमारा दायित्व है और भाषा, साहित्य एवं कला के संरक्षण के बिना संस्कृति का संरक्षण संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि नई पीढ़ी का रूझान साहित्य एवं संस्कृति की तरफ कम है, इसलिए हमें इस दिशा में बहुत काम करने की दरकार है। उन्होंने कहा कि साहित्य ने हमेशा राजनीति व समाज को एक दिशा देने का काम किया है। इसलिए हमारा यह दायित्व बनता है कि साहित्य एवं कला के संरक्षण के लिए काम करें। इस दौरान जिलेभर के विशिष्ट व्यक्तिगण, प्रबुद्ध व्यक्ति, साहित्यकार एवं पत्राकार मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button