चुरूताजा खबरशिक्षा

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना : आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. नियाज खान ने बताया

चूरू, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. नियाज खान ने बताया कि अल्पसंख्यक मामलात विभाग की ओर से संचालित काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना सत्र 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 है। इस योजना में आवेदन के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 में न्यूनतम 65 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण तथा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा 12 में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांकों से उत्तीर्ण होनी चाहिए। अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राएं जिन्होंने राजस्थान की किसी भी राजकीय एवं निजी विद्यालय में नियमित अध्ययनरत होते हुए शिक्षण सत्र 2021-22 में उत्तीर्ण की हो अर्थात जिन छात्राओं का सीनियर सैकंडरी परीक्षा परिणाम 2022 में घोषित हुआ हो तथा आगे महाविद्यालय व अन्य व्यवसायिक, तकनीकी संस्थानों में सत्र 2022-23 में नियमित अध्ययनरत हो, ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने वाली अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं के माता-पिता की वार्षिक आय 2.50 रुपए से कम होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि स्कूटी योजना के ऑनलाईन आवेदन के लिए छात्रों को 12वीं कक्षा में नियमित अध्ययन करने का शाला प्रधान का प्रमाण पत्र, कॉलेज में नियमित अध्ययनरत रहने का प्रमाण पत्र, सीनियर सैकंडरी की अंक तालिका की प्रति, आय प्रमाण पत्र छः माह से पुराना ना हो और दो राजपत्रित अधिकारियों द्वारा प्रमाणित और नोटेरी से प्रमाणित प्रति, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र की स्व प्रमाणित प्रतिलिपि ऑनलाइन आवेदन के साथ संलग्न करनी होगी। आनलाईन आवेदन करने हेतु छात्रा के पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है एवं उसमें भरी हुई सूचनाएं यथा जाति समुदाय (अल्पसंख्यक वर्ग) मूल निवास, बैंक डिटेल आदि अपडेट होनी चाहिए। छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम स्वयं की एसएसओ आईडी बनाकर लॉगिन किया जाना है। इसके पश्चात स्कॉलरशिप आईकन लिंक पर क्लिक करते हुए छात्रा द्वारा स्वयं की प्रोफाइल बनाई जानी है। तत्पश्चात जन आधार कार्ड में अंकित श्रेणी के अनुसार छात्रा को काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत संचालित अल्पसंख्यक विभाग का चयन कर आवेदन करना है । जिन विद्यार्थियों के विश्वविद्यालय, महाविद्यालय छात्रवृत्ति पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहे, वे अपने विश्वविद्यालय, महाविद्यालय के रजिस्ट्रार या प्राचार्य से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन अपडेशन की कार्यवाही कराएं। अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से उनके मोबाइल नं. 9413542965 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button