ताजा खबरशिक्षासीकर

राष्ट्र रत्न अवार्ड 2022 से कलीम खान सम्मानित

नवाचारी शिक्षक अब्दुल कलीम खान को

खण्डेला, [आशीष टेलर ] दायरा निवासी एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेवली के नवाचारी शिक्षक अब्दुल कलीम खान को एक बार फिर केशव सदन ऑडोटोरियम कुरुक्षेत्र हरियाणा में नवोदय क्रांति परिवार भारत की ओर से राष्ट्रीय रत्न अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान आदर्श शिक्षा एवं संस्कार के संस्थापक डॉक्टर सोदान सिंह तरार वर्तमान दक्षिण अफ्रीका निवासी के हाथों मिला।

कलीम खान ने बताया कि नवोदय क्रांति परिवार भारत के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला में देश के 20 राज्यों से लगभग 172 शिक्षकों ने शामिल होकर अपने विचार साझा किए। इसमें राजस्थान से अब्दुल कलीम खान के साथ मोहम्मद नासिर सवाईमाधोपुर,दिनेश सैनी अलवर के साथ पांच अन्य शिक्षकों ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। खान जिले सहित देशभर में सरकारी शिक्षा नवाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम में गतिविधि आधारित शिक्षण, शिक्षण सामग्री, खेल खेल में शिक्षा, विद्यालय प्रबंधन, शिक्षण विधियां, स्मार्ट विद्यालय- स्मार्ट कक्षा के साथ सभी विषयों पर अपने विचार रखें। इस समारोह में देशभर के विभिन्न राज्यों के बेहतरीन नवाचारी शिक्षकों ने अपने अपने रिसर्च व नवाचारों की प्रस्तुतियां दी। राष्ट्रीय आवासीय कार्यशाला में शून्य नवाचार शिक्षण सामग्री,वैदिक गणित के प्रयोग,विदेश में शिक्षा के अवसर और विश्व हैंडराइटिंग एक्सपर्ट ओम प्रकाश सिवाच ने अंग्रेजी और हिंदी सुलेख की कार्यशाला ब्रह्म सरोवर पर ली जिसमें बहुत्भी रोचक ढंग से बच्चों की लेखनी सुधारने की टिप्स प्रदान की ।खान की उपलब्धि पर सभी शिक्षाधिकारियो ने उन्हें बधाई प्रेषित की है ।

Related Articles

Back to top button