ताजा खबरसीकर

कपड़े के बने मास्क का किया वितरण

समाजसेवी रतन लाल शर्मा द्वारा

सुरेरा,[अर्जुन राम मुडोतिया] निकटवर्ती चक गाँव भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुसार ग्राम पंचायत चक के समाजसेवी रतन लाल शर्मा निवासी उमाडा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमाडा पर कपड़े के मास्क डॉ कंचन लता चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं स्टाफ को दिए जिसमें प्रभारी द्वारा निर्देशित किया गया जो होम आइसोलेट है उन्हें एवं 60 वर्ष से अधिक व्यक्तियों को घर पर ही मास्क दिया जाए एवं बताया जाए कि लगाने के बाद दोबारा उपयोग में लेने के लिए गर्म पानी से धोकर इस्त्री करने के बाद उपयोग में लेवे। समाजसेवी रतन लाल शर्मा ने बताया की पूरी ग्राम पंचायत चक में मास्क 2500 चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के निर्देशानुसार घर-घर वितरण किए जाएंगे। आज ग्राम उमाड़ा में घर घर जाकर मास्क वितरण किए। समाजसेवी के साथ पंचायत चक के युवा साथियों ने घर-घर जाकर मास्क वितरण किए।

Related Articles

Back to top button