एंटी इवेजन झुंझुनूं की टीम द्वारा
एंटी इवेजन झुंझुनूं की टीम द्वारा चलाये जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए टीम ने 27 जून को कर चोरी की आशंका में 6 ट्रको को पकड़ा। उपायुक्त सुनील मील ने बताया की टीम ने चैकिंग के दौरान एक मार्बल व ग्रेनाईट से लदे ट्रक को चिड़ावा तथा लकड़ी, प्लास्टिक स्के्रप, टाईल्स व एल्युमिनियम से लदे 4 ट्रको को झुंझुनूं में रोककर चैक कर माल से सम्बंधित दस्तावेज संदिग्ध पाये जाने पर सभी वाहनो को जांच एवं सत्यापन के लिए कर भवन झुंझुनूं में खड़ा किया गया है। इसके अलावा बिना बिल-बिल्टी के पाये गये कूलर से लदे एक ट्रक को रोका गया है। इन पर लगने वाली पेनेल्टी का आंकलन जांच एंव सत्यापन के बाद होगा। पिछले दिनो जांच के दौरान रोके गये दो परचूनी माल के ट्रको से भी टीम द्वारा करीब 10 लाख का जुर्माना वसूला गया था। उपायुक्त मील ने बताया की आने वाले दिनो में कर चोरी पर अंकुश लगाने के लिए चैकिंग अभियान में ओर भी तेजी लाई जायेगी। इस दौरान टीम में राज्य कर अधिकारी सुमित शेखावत, राजकमल विश्रोई, कनिष्ट राज्य कर अधिकारी सुनील जानू व अरूण गावडिया शामिल रहें।