झुंझुनूताजा खबर

कारगिल शहीद दशरथ सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाईं

बसावा में

खिरोड़, [राकेश स्वामी] क्षेत्र के बसावा में कारगिल शहीद दशरथ सिंह यादव कारगिल युद्ध में दुश्मन से लोहा लेते हुए शहीद हुए यादव की 23 वीं पुण्यतिथि पर शत शत नमन किया। स्वजन एवं गणमान्य लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उपस्थित लोगों ने उनकी आत्मा की शांति की कामना की। इस दौरान शहीद के भाई कैलाश यादव ने बताया कि दशरथ सिंह यादव का जन्म 2 मई 1974 में एक साधारण परिवार में हुआ था। शहीद दशरथ सिंह यादव ने पाकिस्तानी आतंकवादियों से लोन लेने के दौरान शहीद हो गए। भाजपा युवा नेता राजेश कटेवा ने कहा की ऐसे शहीद के माता-पिता धन्य हैं जिन्होंने दशरथ सिंह जैसे वीर संतान को जन्म दिया। इस मौके पर हरलाल यादव, मूलचंद यादव, विजेंद्र सुण्डा, किशनलाल गुर्जर, बीरबल भाखरिया, सावंत राम नेहरा, सुरेश खैंटा, गोपाल यादव,झुंथाराम खैंटा, भागीरथ ढ़ाका, नोरंग लाल दूत, गोपाल सैनी, पप्पू लाल, मनीराम यादव, इंद्राज यादव ,कैलाश यादव,सूरजभान अध्यापक, महेंद्र सिंह प्रधानाध्यापक सहित अशोक कुमार यादव राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल, बजरंग लाल जांगिड़ के अलावा कई अन्य लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button