जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर
चूरू, करगिल विजय दिवस के उपल्क्ष में शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को याद किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर संदेश नायक, एएसपी प्रकाश कुमार शर्मा, कोषाधिकारी फूलसिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सागर मल सैनी सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पूर्व सैनिकों, सैनिक वीरांगनाओं एवं आमजन ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और पुष्प अर्पित किए। इस दौरान जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा कि समय-समय पर हमारे वीरों ने जो कुर्बानियां दी हैं, उनके बलबूते पर ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीमा पर डटे जवानों और उनके परिवारों का त्याग महत्त्वपूर्ण है, हमारे मन में हमेशा उनके लिए सम्मान की भावना रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें चूरू जैसे जिले में काम करने का अवसर मिला है, जहां से बड़ी संख्या में जवान तीनों सेनाओं में शामिल होकर देश की सेवा में जुटे हैं। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सागर मल सैनी ने बताया कि 1999 में पाक घुसपैठियों द्वारा करगिल पहाड़ी पर कब्जा कर लेने के कारण भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय चलाया था। 26 जुलाई को पहाड़ी को मुक्त कराकर ऑपरेशन के समापन की घोषणा की गई थी। कार्यक्रम के दौरान कर्नल सुरेंद्र सिंह बुडानिया, सहायक लेखाधिकारी रामस्वरूप शर्मा, शहीद परिजन रामलाल फगेड़िया, वीरांगना मधु फगेड़िया, पीआरओ कुमार अजय, नरेंद्र सिंह राठौड़, सायर कंवर, केसर कंवर, किरण कंवर, प्रियंका, सैनिक प्रशिक्षण स्कूल के राहुल कस्वां, सरिता कस्वां, फूलसिंह कुलड़िया, मो. याकूब, दलिप बाजिया, मोहन लाल मुहाल, गोविंद सिंह, मुन्नालाल, सूबेदार हनुमान सिंह किरोड़ीवाल, हवलदार महेश गौड़, ओमप्रकाश, सतवीर, सुरेश स्वामी, बनवारीलाल रणवां, कैंटीन मैनेजर सूबेदार मगाराम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सागर मल सैनी ने शहीद वीरांगना मधु फगेड़िया, सायर कंवर, केसर कंवर, किरण कंवर, प्रियंका नैण, शहीद पुत्र नरेंद्र सिंह को शॉल ओढाकर सम्मानित किया।