सुअर पालन के नाम पर
सुअर पालन के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वाले आरोपियों पर कानूनी करवाई की मांग को लेकर ठगी का शिकार हुए विभिन्न लोगो ने सोमवार को झुंझुनू पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की फिरोजपुर पंजाब निवासी मंगतराम मैनी, इनकी पत्नी मंजीत कोर व बेटा करण मैनी ने मिलकर लोगो से ठगी करने की नियत से एक फर्जी कम्पनी सुअर गैन सॉल्यूसन के नाम बनाई थी। इन्होंने बगड़ के पास मरोत का बास में पहाड़ी के पास 16 बीघा जमीन पर सूअर पालन का फार्म खोला। यह जमीन नेमीचंद चौधरी निवासी मालूपूरा व संयुक्त पार्टनर रामचंद्र सैनी निवासी चिड़ावा के पास थी। इन दोनो जमीन मालिकों व मंगतराम मैनी ने इस जमीन पर सूअर फार्म बनाकर तथा ऐसे ही देश में कई जगह सूअर फार्म बताकर सूअर पालन से अच्छी आमदनी बताकर लोगो द्वारा करोड़ो रूपये का निवेश करवाया तथा निवेश की गई रकम का 30 सप्ताह में डेढ गुणा देने की बात कही। इन्होने शुरू में लोगो के खाते में साप्ताहिक पैसा देकर विश्वास जताया और लोगो से मोटी रकम निवेश करवाकर फरार हो गये। ज्ञापन में बताया की यह लोग हमें हमारी मूल रकम के एवज में बाईक, कार, गोल्ड तथा प्लाट देने का झांसा देते गये। कुछ समय तक तो हमे 5 प्रतिशत पैसे लोटाये। लेकिन मार्च से पैसे देने बंद कर दिए तब हम लोगो ने कम्पनी के सीएमडी मंगतराम मैनी, करण सिंह मैनी आदि से संपर्क किया तो हमें आचार सहिंता होने की बात कहकर 19 मई के बाद पैसे लोटाने की बात कही। जब 19 मई को इन लोगो से सम्पर्क किया गया तो इन सभी के मोबाईल बंद मिले और अब इनसे कोई संपर्क नहीं हो रहा है। उसके बाद जब हम लोग बगड़ फार्म हाउस पहुंचे तो ये लोग वहां पर नही मिले और ना ही कोई कर्मचारी हमें वहां मिला और वहां से सभी सूअर भी उठा लिए गये। उक्त कम्पनी के खिलाफ शेखावाटी क्षेत्र के लगभग सभी पुलिस थानो में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है लेकिन अभी तक कोई संतुष्ठि पूर्ण कार्यवाही नहीं हुई है। ठगी का शिकार हुए लोगो ने मामले में स्पेशल टीम का गठन कर दोषियो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही कर न्याय दिलाने की मांग की है।