रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रवादी मंच की ओर से विराट भजन संध्या में कारसेवकों का सम्मान समारोह सोमवार को स्थानीय रामचंद्र पार्क स्थित शिवालय में आयोजित हुआ ।पंडित पवन तिवाड़ी के मंत्रोच्चारण के साथ अतिथियों ने श्री राम दरबार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मान समारोह का शुभारंभ किया ।गायक कलाकार रामकिशन इंदौरिया ने गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का आगाज किया। मंचासीन अतिथियों ने कारसेवकों का शॉल, दुपट्टा, श्रीफल, मोमेंटो एवं रामचरितमानस की पुस्तक भेंट करते हुए पुष्प वर्षा के साथ आतिशबाजी करते हुए स्वागत सम्मान किया ।मंच सह संयोजक मोहनलाल बबेरवाल व शंकरलाल कम्मा, युवा नेता भरत सैनी, लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के प्रभारी राजीव मंगलहारा ने आए हुए अतिथियों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया ।इस अवसर पर पुर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शताब्दियों के लंबे इंतजार के बाद भगवान रामलला अवधपुरी में विराजमान हो रहे हैं, आजादी के पश्चात ऐसा प्रतीत हो रहा जैसे देश में राम राज्य की स्थापना हो रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जगतगुरु भारत को दूसरा उत्सव मनाने का अद्भुत मौका मिला है ।इस अवसर पर मंच संयोजक अरविंद इंदौरिया ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पावन एवं गौरवशाली बेला पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान राम के नव्य – भव्य मंदिर निर्माण पर राम भक्तों व लाखों कारसेवकों का त्याग और बलिदान राष्ट्र कभी नहीं भूल पायेगा, स्वतंत्र भारत के पश्चात राम जन्म भूमि आंदोलन सनातन धर्म व जन जन की आस्था के केंद्र भगवान राम के लिए किया गया सबसे बड़ा संघर्ष था, कार सेवकों का सपना आज पूरा होने के साथ भारत भूमि की आस्था व संप्रभुता की भी प्रतिष्ठा हो रही है ।मंदिर में 1100 दीपकों के साथ दीपोत्सव भी मनाया गया ।इस दौरान भाजपा के पुर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, वरिष्ठ नेता गिरधारीलाल खीचड़, पवन सिंह कुसुमदेसर, सालासर मंडल अध्यक्ष मनोज पुजारी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लिट्टू कल्पनाकांत, श्याम सुन्दर माटोलिया, पार्षद नंदकिशोर भार्गव, नवल महर्षि, राजकुमार सोनी, एडवोकेट मनीष शर्मा, दल्लू सिंह लूंछ, किशोरीलाल बिल, गजानंद चोटिया, पूर्व पार्षद जयप्रकाश चोटिया, गंगाधर थालोड़, ओमप्रकाश जांगिड़, मुरली माकड़, सुरेंद्र जांगिड, ओमप्रकाश सारस्वत ,भानुप्रकाश दुगोलिया, पवन सोनी, मंजू बारवाल, भारती मुदगल, पार्षद पुष्पा शर्मा, भारती शर्मा, सरिता चांडक, सुमन वशिष्ठ, अंजनी जोशी, मनोज माली, अनुप पीपलवा, गोरीशंकर मंगलहारा, रमेश कुमार पारीक, मनोज हारित, हनुमान बारवाल, नारायण दायमा, महेश जोशी, लिखमीचंद जांगिड़, प्रकाश चंद्र पारीक, एडवोकेट अश्वनी सैनी, राजेंद्र मारोठिया, दिनेश रांकावत, लक्ष्मीनारायण सोनी, राजेश रिणवा, मनोज गाडगिल, रामस्वरूप भार्गव, महेंद्र भार्गव, संतोष महर्षि, कौशल बैद, लीलाधर प्रजापत, संतोष कुमार जोशी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन पार्षद रामकिशन माटोलिया ने किया ।