चुरूताजा खबर

कथा में सजाई सबरी व श्रीराम की झांकी

शिव कला मंच में

चूरू, नया बास स्थित शिव कला मंच में महिला जागृति संस्था द्वारा आयोजित श्रीराम कथा में सबरी व श्रीराम मिलन प्रसंग में प्रचवन देते हुए कथावाचक सन्त छोटे मुरारीबापु ने कहा कि भगवान श्रीराम ने जब सबरी के हाथों से जुठे बैर खिलाये तो भगवान श्रीराम भक्त की भावना को समझ कर जुठे बैर खायें। तब सबरी भगवान की इस कृपा से बहुत खुश हो गई। भगवान किसी में उंच नीच नहीं देखते है। भगवान तो सबको सम्मान समझते है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को भगवान की भक्ति करनी चाहिए। भगवान की भक्ति करने से कष्टों का निवारण होता है। कथा में सहसंयोजक गोपीकृष्ण ने बताया कि महावीर प्रसाद,रामप्रसाद, रामलाल, गोपाल वर्मा व सत्यनारायण भाटी आदि ने कथावाचक का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button