ताजा खबर
कावड़िया सेवा शिविर का फीता काटकर किया शुभारंभ
सतनाली रोड सीएसडी कैंटीन के पास
बुहाना (सुरेंद्र डैला) उपखंड के बुहाना सतनाली सड़क मार्ग पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीएसडी कैंटीन के पास कावड़िया सेवा शिविर का शिव भक्तों द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। समाजसेवी कैलाश चंद रायपुरिया ने बताया कि शिविर में शिव भक्तों के ठहरने की उत्तम व्यवस्था की गई। भक्तों को खाने व चिकित्सा की भी व्यवस्था मिलेगी। इस अवसर पर ठेकेदार मुंशीराम, मास्टर रमेश तवर, सनी रायपुरिया, राजेश जांगिड़ पत्रकार, हिंदू क्रांति सेना अध्यक्ष हिमांशु गोयल, नरेश मिस्त्री, नरेंद्र चोरोडी, रहीश, विनोद नानवास, यादराम खादवा, विनोद और कृष्ण कंगना शहीद सभी शिव भगत मौजूद रहे।