पेयजल समस्या को लेकर
श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्रीमाधोपुर जल पंचायत के प्रमुख कार्यकर्ता दिलीप शर्मा ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को पत्र लिख कर क्षेत्र की पेयजल समस्या से अवगत कराते हुए इसके समाधान की मांग की है। शर्मा ने अपने पत्र में लिखा है कि श्रीमाधोपुर शहर में 10 करोड़ की पेयजल योजना के बाद भी पेयजल की किल्लत बनी हुई है, हालात इतने खराब है कि दो तीन दिन के अंतराल से मात्र 15 मिनट पानी की सप्लाई होती है जिसके कारण लोग पेयजल के लिए भी तरस गए है और मजबूरन टैंकरों से महंगे दामों पर पानी खरीदने को मजबूर हैं। इससे पूर्व भी लोगों ने इस आशय की शिकायत मानवाधिकार आयोग दिल्ली में की थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए राजस्थान के अधिकारियों ने शहर की पेयजल व्यवस्था के लिए कुंभाराम लिफ्ट योजना से जोड़ने का आश्वासन दिया था, लेकिन यह योजना भी अभी क्रियान्वित नहीं हो पाई है जिसके कारण शहर में पेयजल की भयंकर किल्लत है। इसके लिए जिम्मेदार जलदाय विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हाथ पर हाथ धरे बैठे है। शर्मा ने बताया कि शहर की पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने के लिए उन्होंने जन सहयोग से “हर घर में नल- हर नल में जल” अभियान शुरू किया है, जिसके तहत क्षेत्र की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।