केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रतनलाल कटारिया को
झुंझुनूं, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रतनलाल कटारिया को श्री गल्ला व्यापार संघ से अध्यक्ष सम्पत्त चुडैलेवाला एवं सचिव रोहिताश्व बंसल, माई झुंझुनूं डॉट कॉम एवं आल इण्डिया जर्नलिस्ट एवं मास मीडिया फैडरेसन की और से डॉ.डी.एन.तुलस्यान द्वारा ज्ञापन देकर रेलवे की निम्न सुविधाओं को यथाशीध्र शुरु करवाये जाने की मांग की गयी है। रेल सुविधाओं में पिछड़े झुंझुनूं रेलवे ने कोटा- हिसार ट्रेन को 17 जनवरी से शुरू करने की घोषणा की है। इसका उद्घाटन 17 जनवरी को चूरू में होगा। पहले यह ट्रेन नियमित रूप से कोटा से सीकर झुंझुनूं होकर हिसार तक चलनी थी, लेकिन अब इस ट्रेन को तीन दिन चूरू होकर चलाया जाएगा। इसे नियमित रुप से सातो दिवस झुंझुनूं से ही चलाने की मांग की। जिला मुख्यालय स्थित झुंझुनूं रेलवे स्टेशन से प्रति माह करीब 40 हजार लोग सफर कर रहे हैं, फिर भी ना तो इस और रेलवे मंडल कोई ध्यान दे रहा है जिसके चलते झुंझुनूं वासियों को बसों में महंगा सफर करना पड़ रहा है। वर्तमान में जो रेल चल रही है उसकी समय सारणी भी सही नहीं होने से झुंझुनूं जिले के लोगों को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। झुंझुनूं से जयपुर के लिए कोई रेल नहीं है। यहां से सप्ताह में तीन दिन रींगस के लिए रेल है। बाद में जयपुर जाने वाले यात्री को रींगस से बस के द्वारा आगे का सफर करना करना पड़त है। वहीं दिल्ली के लिए भी कोई नियमित रेल नहीं है। वर्तमान में जो रेल चल रही है उसका समय यात्रियों के अनुकूल नहीं होने से रेल का पूरा लाभ झुंझुनूं वासी नहीं उठा पा रहे हैं। ज्ञापन में लिखा गया है कि झुंझुनूं से नियमित रुप से जयपुर-दिल्ली होते हुए मुम्बई एवं कोलकात्ता सहित अन्य जगहों की रेल चलायी जावे जिससे सभी को रेलवे का सही में लाभ मिल सके।