चूरू के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
चूरू, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के केन्द्रीय निरीक्षण दल के 18 से 22 अक्टूबर 2019 तक चूरू जिले के चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण के पहले सोमवार को राज्य स्तर से आये यूएनएफपीए के प्रतिनिधि परमसुख सैनी ने चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि केन्द्रीय निरीक्षण दल चूरू में निरीक्षण के लिये 18 अक्टूबर को आयेगा। डॉ. सर्वा ने बताया कि निरीक्षण दल से पूर्व जिले के सभी ब्लॉक के चिकित्सा संस्थान में बीसीएमओ व जिला स्तरीय अधिकारियों की ओर से मॉनिटरिंग के साथ निरीक्षण किया जा रहा है। राज्य स्तर से यूएनएफपीए के प्रतिनिधियों की ओर से निरीक्षण किया गया है। इसके अलावा 15 अक्टूबर को निपी के राज्य समन्वयक डॉ. प्रदीप चौधरी जिले में एसएनसीयू का निरीक्षण करेंगे तथा आवश्यक सुधार के निर्देश देंगे। सीएमएचओ ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा अधिकारियों की ओर से चिकित्सा संस्थान पर सभी रिकार्ड पूरे करवाये गये है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर में सभी सूचनाओं को इन्द्राज करवाने, वित्तीय कार्य पूरा करने तथा टीकाकरण, परिवार कल्याण के लक्ष्यों सहित चिकित्सा संस्थान पर आवश्यक तैयारियां की जा रही है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवकरण गुरवा ने बताया कि निरीक्षण दल के सदस्य जिले के किसी भी संस्थान का निरीक्षण कर सकेंगे।