केंद्रीय राज्य सड़क मंत्री वीके सिंह ने पिलानी में की शिरकत
14 वां सीबीएससी कलस्टर बॉलीबाल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
झुंझुनूं (रमेश रामावत) जिले के पिलानी कस्बे में पिलानी पब्लिक स्कूल में 14 वां सीबीएससी कलस्टर बॉलीबाल प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सड़क राज्य मंत्री वीके सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान अजमेर रीजन से करीब 100 टीमों के करीब 12 सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया। ये प्रतियोगिता 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्राओं वर्ग में आयोजित हो रही है। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहां कि खेलों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए ताकि अपना तथा देश का नाम खिलाड़ी रोशन कर सके। इन प्रतियोगिताओं के जरिये खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है। साथ ही उन्होंने पिलानी क्षेत्र में आगामी अपने डिपार्टमेंट की योजना पर भी प्रकाश डालते हुए कहां कि नेशनल हाईवे जो कि पिलानी से होकर गुजर रहा है, उससे राजगढ़ भी पिलानी से जुड़ जाएगा। साथ ही उन्होंने कहां कि हरियाणा ट्रांस एक्सप्रेस वे पर भी काम चल रहा है जो कि महेंद्रगढ़ पहुंचेगा तथा इसके बाद राजस्थान में भी इससे जुड़ा जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहां कि 15 लाख करोड के प्रोजेक्ट चल रहे है। इनमें 7 लाख करोड़ को इसी पांच साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। साथ ही उन्होंने कहां कि कुल 84 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है। इसके लिए प्रयास किये जा रहे है। फिलहाल उनका लक्ष्य पहले सात लाख करोड़ के प्रोजेक्टो को इसी पांच साल में पूरा करवाना उनका पहला लक्ष्य है। उन्होंने ये भी कहां कि किसी भी देश की आर्थिक स्थिति में हाईवे एवं एक्सप्रेस वे आर्थिक मोर्च पर बहुत जरूरी होता है। अमेरिका में जब आर्थिक मंदी थी तब उन्होंने सड़को का जाल बिछाया और आज वह विश्व की महा शक्ति है। इस अवसर पर ये भी उपस्थित रहे महावीर फोगट द्रोणाचार्य अवार्ड , विधायक सुभाष पुनिया , उपकुलपति सौविक भटाचार्य , हंसराज राठी ,वीरेंद्र सिंह यादव, अरविन्द कुमार यादव।