बेजुबानो को अनानास नही गांवो में अन, गुड ,हराचारा खिलाया जाता है
दांतारामगढ़(लिखासिंह सैनी) सोशल मिडिया समाचार पत्रों में आये दिन बेजुबान जानवरों के साथ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पीडा पहुंचा कर हत्या की जा रही है। वही दुसरी ओर दांतारामगढ़ क्षेत्र में हर दिन बेजुबान जानवरों को बचाया जा रहा है । आपणी मानवता सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा बड़का चारणवास में आज मंगलवार को बेजुबान गोवंश का डॉक्टर महेन्द्र गढ़वाल को बुलाकर इलाज कराया गया । इस दौरान आपणी मानवता सेवा संस्थान के महेन्द्र सिंह चारण, प्रताप सिंह कविया ,सांवरमल खारिया आदि लोगो की उपस्थित में गोवंश का इलाज कराया गया। संस्थान ने कोरोना काल में गोवंशों के लिए हरा व सुखा चारा जगह- जगह पर डाला था। इनके अलावा टीम मिशन मानवता दांतारामगढ़ के द्वारा लॉक डाउन के समय में बेजुबान जानवरों को हर्ष पर्वत पर फल, तरबूज, खीरा, काकड़ी,चने, आदि सामग्री बंदरों को खिलाये गये । दांता कस्बे का ओम गो सेवा केंद्र के सदस्य भी गोवंशों की सेवा कर रहे है । इनदिनों क्षेत्र में पक्षियों के लिए भी जगह-जगह परिंडे लगाये जा रहे है ।