झुंझुनूताजा खबर

कैरियोकी क्लब के गीत गाता चल कार्यक्रम की पहली वर्षगांठ मनाई जाएगी कल

जिला कलेक्टर सहित 40 कलाकार बिखरेंगे अपनी स्वर-लहरियां

झुंझुनूं, जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी की पहल पर प्रारंभ किए गए झुंझुनूं कैरियोकी क्लब द्वारा महीने के अंतिम रविवार को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम गीत गाता चल की पहली वर्षगांठ कल रविवार 26 जनवरी 2020 को दोपहर 2 बजे से झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी स्थित नवरंग कला मंडपम में आयोजित की जाएगी। जानकारी देते हुए डॉ मोदी ने बताया कि झुंझुनूं एवं आस-पास के क्षेत्रों के गायक कलाकारों की कला को और अधिक तराशने एवं निखारने तथा नए गायकों को अवसर प्रदान कर एक नई पहचान कायम करने के उद्देश्य से स्थापित किए गए इस मंच के कार्यक्रम गीत गाता चल को एक वर्ष हो गया है, जिसकी वर्षगांठ क्लब के सभी सदस्यों के साथ धुम-धाम से मनाई जाएगी जिसमें देशभक्ति नगमों के जोश के साथ-साथ सदाबहार मनभावन गीतों की प्रस्तुतियां दी जाऐंगी। डॉ मोदी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवि जैन, आई ए एस, जिला कलेक्टर झुंझुनूं होंगे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर भी अपने गीत की प्रस्तुति देंगें तथा सभी गायक कलाकारों का उत्साह वर्धन भी करेंगे। डॉ मोदी ने बताया कि इस अवसर पर सभी सदस्यों द्वारा केक काटकर खुशियां मनाई जाएगी। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए शेखावाटी के विभिन्न स्थानों से 40 से अधिक सधे तथा नए गायकों ने अपना पंजीयन करवा दिया है तथा नवरंग कला मंडपम में कलाकारों द्वारा अभ्यास व रियाज किया गया है। डॉ मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह कार्यक्रम सभी के लिए एक यादगार कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम संयोजिका सरोज सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है तथा इस कार्यक्रम को चिर-स्मरणीय बनाने के लिए हर क्लब के प्रत्येक सदस्य द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। इस अवसर पर क्लब के सभी अतिथियों एवं सदस्यों के लिए अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई है। जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी, कुरड़ाराम धींवा, डॉ रविशंकर शर्मा ने जायजा लिया तथा तैयारियों को देर शाम तक अंतिम रूप दिया।

Related Articles

Back to top button