लोक डाउन के चलते किसान हुए परेशान
झुंझुनूं, कोरोना वायरस से बचाव करने के लिए सरकार ने लोक डाउन लगा दिया आवश्यक सेवाओं को छोड़कर तमाम दुकानें बंद है । तकरीबन 20 दिन पहले हुई ओलावृष्टि अन्नदाता की वैसे ही कमर तोड़ चुकी है जो फसल बची है वह अब पक कर कटने के लिए तैयार है । पकी फसल की कटाई और कढ़ाई के लिए सरकार ने दिशानिर्देश तय कर दिए हैं लेकिन फसल की कटाई के लिए जो चीजें आवश्यक हैं उनकी उपलब्धता कैसे हो और वे किसान तक कैसे पहुंचे उसकी स्थिति अभी तक सरकार ने स्पष्ट नहीं की है। फसल की कटाई के लिए दांतली, इकट्ठा करने के लिए झैली, कढ़ाई के लिए तिरपाल, अनाज की भराई के लिए बोरी के कट्टे आवश्यक होते हैं । यह वस्तुएं किसान तक कैसे पहुंचे क्योंकि सरकार ने अपने दिशा निर्देश में हर एक किसान को औजार अलग अलग रखने का निर्देश दिया है । इस समय हार्डवेयर की दुकानें पूर्णतया बंद है और उन्हें कोई छूट भी नहीं है ऐसे में खड़ी फसल को कैसे काटे यही विचार दिन रात अन्नदाता को खाए जा रहा है । कहीं चोरी छुपे किसान एक दूसरे के उपकरण काम में ना प्रयोग कर ले क्योंकि ऐसा करने से संक्रमित होने की संभावना ज्यादा होती है ऐसे में सरकार द्वारा वायरस की चेन तोड़ने की प्रक्रिया में कोई बाधा आ सकती हैं । समय रहते किसानों की आवाज को सरकार सुने और उचित समय पर समाधान हो ।