लाल बहादुर शास्त्री शिक्षण संस्थान के प्रांगण में
अजीतगढ़,[विमल इंदौरिया] श्रीमाधोपुर खांडल विप्र विश्व परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उमेश सेवदा के आवाह्न पर आज 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर श्रीमाधोपुर में राजस्थान प्रदेश इकाई द्वारा लाल बहादुर शास्त्री शिक्षण संस्थान के प्रांगण में प्रदेश खांडल विप्र विश्व परिषद राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण खांडल के सानिध्य में 05 वृक्ष बील, शहतूत, चांदनी, गुलहर, एवं गुडहल के पौधे लगाए गए। प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण खांडल ने बताया कि पर्यावरण शोध के अनुसार भारत ही नही सम्पूर्ण विश्व का पर्यावरण स्तर नीचे जा रहा है, सरकारे अपने स्तर से पर्यावरण बचाने हेतु प्रयास कर रही है इस हेतु अलग से मंत्रालय भी है किंतु सब कुछ सरकारों के भरोसे ही नही बल्कि प्रत्येक नागरिक को भी इस ओर ध्यान देना होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए खांडल विप्र विश्व परिषद ने एक परिवार एक पेड़ लगाने का आव्हान किया है। वृक्ष बचंगे तो जीवन बचेगा। अतः इस मुहिम को हमे आगे बढ़ाते हुए प्रत्येक परिवार को इसमें सहयोग करना चाहिए। परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पेड़ लगाने के साथ साथ हमे इसके संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी होगी इनकी प्रतिदिन सार संभाल करनी होगी। इस अवसर पर परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेश चोटिया, सदस्य बाबूलाल बंशीया, अशोक खांडल, पार्षद चेतन खांडल, प्रशांत जोशी, अवधेश रूंथला, मुकेश शर्मा अन्य समाज बन्धु उपस्थित रहे।