चिकित्साताजा खबरसीकर

खण्डेला व लोहावट, लालसोट, भीम को 50-50 बैड के मातृ शिशु स्वास्थ्य यूनिट की सौगात

घर के पास ईलाज उपलब्ध कराने का सपना होगा साकार

सीकर, मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2022-23 की क्रियान्विति में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोधपुर जिले के लोहावट, दौसा के लालसोट, राजसमंद की भीम एवं सीकर के खण्डेला में 50-50 बैड के मदर एण्ड चाइल्ड केयर सेन्टर खोले जाने की स्वीकृति जारी की गयी है। इसके साथ ही इन चिकित्सालयों में प्रत्येक केन्द्र हेतु 22 पद, कुल 88 चिकित्सकीय स्टॉफ पदों के सृजन की स्वीकृति भी विभाग द्वारा जारी की गयी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निरोगी राजस्थान का जो सपना देखा है उसे पूरा करने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है। प्रदेशवासियों को घर के पास निःशुल्क ईलाज उपलब्ध हो सके, इसके लिए मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना प्रारम्भ की गयी है। जिसके माध्यम से सभी प्रदेशवासियों को सभी आईपीडी एवं ओपीडी सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध करवायी जा रही है। उन्होंने बताया कि योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सब सेन्टर से लेकर मेडिकल कॉलेज तक बेहतर आधारभूत सुविधाएं विकसित की जा रही है। बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में तत्काल स्वीकृतियां जारी कर कार्य पूरे करवाये जा रहे हैं। चिकित्सा विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वी ने बताया कि बजट घोषणा की क्रियान्विति में लोहावट, लालसोट, भीम एवं खण्डेला में 50-50 बैड के मदर एण्ड चाइल्ड केयर सेन्टर (एमसीएच विंग) खोले जाने की स्वीकृति के साथ प्रत्येक केन्द्र हेतु 22 चिकित्सकीय स्टॉफ पदों (कुल 88 पदों) के सृजन की स्वीकृति भी विभाग द्वारा जारी की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक केन्द्र पर चिकित्साधिकारी के 8, नर्स प्रथम श्रेणी के 2, नर्स द्वितीय श्रेणी के 10, फार्मासिस्ट के 1 तथा वरिष्ठ सहायक/लिपिक ग्रेड-प्रथम के 1 पदों की स्वीकृति भी एमसीएच विंग के साथ जारी की गयी है।

Related Articles

Back to top button