चुरूताजा खबरशिक्षा

खारिया स्कूल का नाम अब स्वतंत्रता सेनानी कुशल सिंह राठौड़ के नाम पर

शासन सचिवालय में गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में

चूरू, राज्य सरकार ने जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालय, खारिया (चूरू) का नाम स्वतंत्रता सेनानी कुशल सिंह राठौड़ के नाम पर करने का निर्णय लिया है। गुरुवार को जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ.बी.डी कल्ला की अध्यक्षता में राजकीय भवनों, चिकित्सालयों एवं स्कूलों आदि के नामकरण दिवंगत स्वतंत्रता सेनानियों के नाम करने के सम्बंध में शासन सचिवालय में गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट सब कमेटी द्वारा भरतपुर, चूरू और झुंझुनू के तीन राजकीय विद्यालयों का नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम करने के प्रस्तावों का अनुमोदन किया है। डॉ. कल्ला ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रूपवास (भरतपुर) का नाम स्वतंत्रता सेनानी रामचंद्र गोयल, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, खारिया (चूरू) का नाम स्वतंत्रता सेनानी कुशल सिंह राठौड़ तथा राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय, रूपावाला, जोहड़ (झुंझुनूं) का नाम स्वतंत्रता सेनानी बुजाराम के नाम करने के प्रस्तावों को समिति द्वारा मंजूरी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि समिति के समक्ष अब कोई प्रस्ताव लम्बित नहीं है। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तथा कैबिनेट सब कमेटी के सदस्य मा. भंवरलाल मेघवाल और सदस्य सचिव व शासन सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग डॉ. राजेश शर्मा भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button