चुरूताजा खबर

खाता संख्या के अंतिम डिजिट के अनुसार भुगतान की व्यवस्था

कोविड-19 महामारी के दौरान

चूरू, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के स्थानीय प्रबंधन द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान बैंक द्वारा खाताधारकों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा रही है। क्षेत्रीय प्रबंधक जीएल मीणा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा महिला पीएमजेडीवाई बचत खाताधारकों के खातों में माह मई के दौरान जमा की जाने वाली राशि 500 रुपये को सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना के साथ बैंक शाखा, बैंक मित्र केन्द्र एवं एटीएम के माध्यम से दी जाएगी। जिन खाताधारकों के खाता संख्या के अंतिम अंक 0 और 1 है उनको 4 मई, 2 और 3 अंक वालों को 5 मई, 4 और 5 अंक वालों को 6 मई, 6 और 7 अंक वालों को 8 मई एवं 8 व 9 अंक वालों को 11 मई को भुगतान की व्यवस्था शाखा, बैंक मित्र केन्द्र एवं एटीएम के माध्यम से की गई है। पीएमजेडीवाई महिला खाताधारकों को 11 मई के पश्चात भी शाखाओं, बैंक मित्र केन्द्रों एवं एटीएम के माध्यम से राशि आहरण पर रोक नहीं है।
उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल, 2020 से 30 जून 2020 तक तीन माह के लिए बैंक के सभी जमा खातों में न्यूनतम शेष राशि नहीं रखने पर कोई प्रभार वसूल नहीं किया जायेगा एवं हमारी बैंक के रूपये डेबिट कार्ड/ रुपये किसान कार्ड द्वारा अन्य बैंक के एटीएम से वित्तीय एवं गैर वित्तीय लेन-देनों पर लगने वाले प्रभारों को भी ग्राहक से वसूल नहीं किया जावेगा। कोविड-19 से प्रभावित बैंक के वर्तमान नियमित किसान क्रेडिट धारक किसानों, महिला स्वयं सहायता समूहों एवं नकद साख सीमा/ अधिविकर्ष सीमा धारक उद्यमियों/ व्यापारियों के लिए अतिरिक्त तरलता उपलब्ध करवाने हेतु विशेष आपातकालीन ऋण सहायता योजना का लाभ 31 मई, 2020 तक प्राप्त किया जा सकता है। भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं तथा पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई एवं अटल पेंशन योजना में नामांकन की सुविधा भी बैंक शाखा तथा बैंक मित्र के यहां उपलब्ध है।


Related Articles

Back to top button