झुंझुनूताजा खबर

खटीक समाज युवा मोर्चा पहुंचा रहा है घर घर भोजन

लॉकडाउन के दौरान

सूरजगढ़,[के के गांधी] कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान अखिल भारतीय खटीक समाज युवा मोर्चा जरूरतमंद लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए भोजन बनाकर घर घर जाकर वितरण कर रहे है। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त रामसिंह चेतीवाल ने बताया कि 28 अप्रैल से भोजन बना कर घर घर हमारी टीम के सदस्य जरूरतमंद लोगों को वितरण कर रहे है। सुरेश बड़गुजर ने बताया की रोज दोपहर व सांयकाल को लगभग 750 भोजन के पैकेट वितरण किए जा रहे है। पूर्व पार्षद बाबूलाल चेतीवाल ने बताया कि समाज के युवा मिलकर भोजन बनाते है फिर घर घर जाकर वितरण करते है, उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास रहता हैं कि सूरजगढ़ में कोई मजदूर, गरीब, जरूरतमंद परिवार भूखा ना सोए । नंद किशोर बड़गुजर, विजय चेतीवाल, महावीर बड़सीवाल, गोपाल बड़गुजर, अनिल चेतीवाल, रामनिवास बड़गुजर, सत्यप्रकाश चेतीवाल, राहुल बड़सीवाल, राजेश बड़गुजर पूरी टीम इस पुनीत कार्य में लगे हुए है।

Related Articles

Back to top button