चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग में ड्यूटी और भामाशाह के रूप में कोरोना काल में जन सेवा करने वाले
झुंझुनू, अखिल भारतीय खटीक समाज युवा मोर्चा झुंझुनू की ओर से कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें झुंझुनूं जिला कलेक्टर यू डी खान, जिला पुलिस अधीक्षक जेसी शर्मा, पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर, नगर परिषद सभापति नगमा बानो, नेकी रसोई संचालक देवकीनंदन कुमावत, बाबूलाल चंदेल, ओम प्रकाश चावला, सुभाष चावला, मुंशीलाल चावला, परमेश्वर लाल खीची आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अखिल भारतीय खटीक समाज युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रदीप चंदेल, महासचिव दलीप असवाल, कोषाध्यक्ष जयपाल नावरिया, पूर्व पार्षद कालूराम खींची अरविंद चावला, कुलदीप चावला, अंबेडकर बुंदेला आदि लोग मौजूद थे। प्रदीप चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सम्मान समारोह राजस्थान के पूरे जिलों में प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक बड़गुर्जर और प्रदेश प्रधान महासचिव नवीन बागोरिया के निर्देश पर किया जा रहा है। इसमें खटीक समाज के उन लोगों को सम्मानित किया जा रहा है जो चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग में ड्यूटी और भामाशाह के रूप में कोरोना काल में जन सेवा कर रहे हैं।