खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने लिए खाद्य वस्तुओं के सैम्पल
सीकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से खाटूश्यामजी के लक्खी मेले में मिलावटी खाद्य वस्तुओं को बेचने वालों पर लगाम कसने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी के निर्देशन में मंगलवार को विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन सिंह गोदारा ने खाटूश्यामजी में खाद्य वस्तुओं की जांच की और पांच सैम्पल लिए। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों व दुकानदारों को मिलावटी खाद्य वस्तुएं नहीं देने की हिदायत देते हुए कहा कि ऎसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को उन्होंने खाटूश्यामजी के श्याम मावा भंडार से मावे का, सैनी मिष्ठान भंडार से मावे के पेडे, श्याम बाबा भंडार से घी, कुबेर ट्रेडिंग कंपनी से सोयाबीन तेल और श्रीराम ट्रेडिंग से कृष्णा घी का सैम्पल जांच के लिए। सभी नमूने जांच के लिए जयपुर लैब में भेजे जाएंगे। जांच रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। मेले अवधि के दौरान जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।