झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन

नलों में एक महिने से आ रहा गंदा व बदबूदार पानी

सिंघाना,[नरेन्द्र स्वामी] कस्बे के बाजार से लगती हुकमा की ढाणी के वार्ड नंबर 9 व 10 की कॉलोनियों में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। पिछले एक महीने से 3 से 4 दिन बाद नलों में पानी सप्लाई हो रहा है, वह भी बदबूदार वह गंदा पानी, पानी इतना गंदा कि उसे पीना तो दूर हाथ व कपड़े भी नहीं धो सकते। ग्रामीणों ने बार-बार जलदाय विभाग में शिकायत की लेकिन सप्लाई लाइन को ठीक नहीं करने पर ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों ने गंदे पानी की बाल्टी को आगे रखकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है पानी की तो कमी थी लेकिन यह गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई होने से घरों में काम भी नहीं लिया जा रहा व बीमारी फैलने का भी अंदेशा बना हुआ है। कोरोना वायरस बीमारी की वजह से बार-बार हाथों को धोना पड़ता है लेकिन पानी भी पूरा नहीं मिल रहा है। कोरोना वायरस तो बाद में मारेगी पहले यह गंदा पानी पीकर ही बीमारियों से ग्रसित हो जाएंगे। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर पाइपलाइन को ठीक नहीं किया तो जलदाय विभाग का महिलाएं घेराव करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में बिहारी कुमावत, कैलाश, इंद्राज, प्रकाश, रमेश, ओम प्रकाश, रेशमी, भतेरी, तारामणि, मीरा, मंजू, सुलोचना, गीता, बुल्ला सहित अनेक महिला पुरुष मौजूद रहे।
टंकी पर टिन लगा कर ढकी गई है वह बार-बार उखड़ने पर भी गंदा हो जाता है पानी – मोहल्ले में होने वाला पानी सप्लाई पिठौला मोहल्ले की टंकी से हो रही है जहां की टंकी पहले खुली पड़ी थी कोई ढक्कन नहीं था ग्रामीणों ने शिकायत की तो जलदाय विभाग ने उस पर टीन सैड लगा दिया लेकिन उड़ रही मिट्टी व आंधी से टिन सैड भी उखड़ जाती है जिससे भी पानी गंदा हो जाता है तथा मोहल्ले में सप्लाई वाली पाइप लाइन काफी पुरानी हो गई जो जगह-जगह टूटी हुई होने से भी नालियों व गटर का पानी मिल जाता है उससे भी गंदा पानी सप्लाई हो रहा है।
महेंद्र चेतीवाल एक्शन, जलदाय विभाग खेतड़ी का कहना है – अगर गंदा पानी सप्लाई हो रहा है तो पाइपलाइन को चेक करके पाइप लाइन को ठीक करके गंदे पानी सप्लाई को रोक दिया जाएगा तथा टंकी में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करके शुद्ध पानी सप्लाई किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button