सीकर, सीकर चाइल्ड हेल्पलाइन सीकर व मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने मिलकर मंगलवार को खाटूश्यामजी से 5 बच्चों को भिक्षावृति से मुक्त करवाया गया। बच्चो की उम्र 7 से 15 वर्ष है, इनमे से 1 लड़का व 4 लड़कियां है, जिनकों बाल कल्याण समिति के सदस्य बिहारी लाल बालान के समक्ष पेश किया और बच्चों को पुनर्वास के लिए भेजा गया। टीम में चाइल्ड हेल्पलाइन से काउंसलर राकेश चिरानिया, केस वर्कर कृष्णकांत, एएचटीयू से एएसआई रोहितास कुमार, मनोज,चिरंजीलाल, कोसल्या, प्रेम आदि मौजूद थे।