नगरपालिका के भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता ने दिया समर्थन
दातारामगढ़ [प्रदीप सैनी ] नगरपालिका खाटूश्यामजी में जेईएन दिनेश कुमार को रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी ने ट्रैप किया गया जिसमें दो दलाल पकड़े गए और जेईएन दिनेश कुमार मौके से फरार हो गए। इसी क्रम में बुधवार को नगर पालिका खाटू श्याम जी नगर वासियों और ग्रामीण जनों ने अन्य नगर पालिका के कर्मचारी जो भ्रष्टाचार में लिप्त है उनके खिलाफ कार्यवाही करने हेतु विरोध प्रदर्शन कर मोर्चा खोला। भागचंद लामिया ने बताया कि नगर पालिका खाटूश्यामजी भ्रष्टाचार में लिप्त है। नगरपालिका के अधिशासी अभियंता से लेकर चेयरमैन और कर्मचारियों तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है नगर पालिका वासियों से रसीद, पट्टो के नाम पर लाखों रुपए की रिश्वत ली जा रही है जिसका हम घोर विरोध करते हुए कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। खाटू श्याम जी नगर पालिका द्वारा माली राम कुमावत से रिश्वत लेकर किसी को नहीं बताने को लेकर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है श्यामसुंदर पूनिया ने बताया कि अगर नगरपालिका के भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई तो नगर वासियों द्वारा आगे की रणनीति तय करके आंदोलन करेंगे। इस दौरान शंकर बलौदा, श्रवण रुलानिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार स्वामी, गणेश बिजारणिया, बनवारी अग्रवाल, बनवारी चौधरी, सोहन कुलहरिया, पप्पू वर्मा, करण वर्मा सहित सैकड़ों नगरवासी उपस्थित रहे।
नहीं पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी:-नगर वासियों द्वारा नगर पालिका खाटू श्याम जी के भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चे में कोई भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा इसको लेकर ग्रामीणों में रोष है।
ई ओ विशाल यादव ने बताया कि
सारे आरोप बेबुनियाद है किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार नही हुआ है।
नगर पालिका चेयरमैन ममता मुंडोतिया ने कहा कि मैं निजी पार्टी के प्रोग्राम में व्यस्त थी मुझे भ्रष्टाचार से संबंधित किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है मैं 2 दिन से ऑफिस नहीं हूं। मै भ्रष्टाचार के खिलाफ और जनता के साथ हूं। नगर पालिका खाटूश्यामजी में भ्रष्टाचार में लिप्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती हूं।