झुंझुनूताजा खबर

खेदड़ को मिला राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड

गुढ़ागौड़जी के पत्रकार मनोज खेदड़ को मिला समरसता रत्न अवॉर्ड

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ]अन्तराष्ट्रीय समरसता मंच एवं इण्डो-नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में केशर बाग जयपुर में राजस्थान स्थापना दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के समापन पर पत्रकार मनोज खेदड़ को सामाजिक समरसता रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। पत्रकार खेदड़ का कर्मस्थली से विकास तक सेवा कायों का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर भारत-नेपाल सांस्कृतिक सम्मेलन मे राजस्थान समरसता रत अवार्ड के लिये प्रतिभा के रूप में मनोनयन किया गया। प्रेस सचिव योगेश शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच 7300 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत आईएएस अजय चितोड़ा, सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट डॉक्टर एपी सिंह, कॉमेडियन ख्याली, महावीर प्रसाद टोरडी आदि थे। भारतीय राजदूतावास काठमाण्डो (नेपाल) में भारतीय नागरिक एवं संयोजक अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच के नेतृव में एक सांस्कृतिक शिष्टमण्डल इण्डो नेपाल समरसता सोशियल मिशन यात्रा के अन्तर्गत सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। मनोज खेदड़ का मैडल, शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड से मंच द्वारा सम्मान किया गया। प्रेस सचिव योगेश कुमार शर्मा ने बताया इण्डो-नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुर्नउत्थान हो, भारत को संयुक्त संस्कृति का पुर्नउत्थान हो, भारत पुनः वैदिक कालीन जगत गुरु के आसन पर पदस्थापित हो, भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में विटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता दिलवाने के उद्देश्य से सदस्य राष्ट्रों का नैतिक समर्थन की आशा से प्रेरित अभियान है। इस मौके पर प्रतिभाशाली महिलाओं को नारी शिरोमणी अवार्ड से भी नवाजा गया।

Related Articles

Back to top button